कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद : नौबस्ता थानाक्षेत्र में बीते 6 दिनों में लूट की 3 वारदात, पुलिस के हाथ अबतक खाली

कानपुर के नौबस्ता K-ब्लॉक इलाके में लगातार हो रही लूट की वारदातों से दहशत का माहौल है। बीते 6 दिनों में इसी इलाके में बदमाश लूट की 3 वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इलाके के बीजेपी पार्षद की माने तो क्षेत्र में डर की वजह से महिलाएं बाहर नही निकल पा रही हैं।

डीसीपी साउथ ज़ोन के नौबस्ता थानाक्षेत्र के K-ब्लॉक इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने चाय लेने जा रहे सैलून संचालक के रिश्तेदार को बीच चौराहे तमंचा लगाकर मोबाइल लूट लिया और लुटेरे फरार हो गए। एडीसीपी साउथ,एसीपी समेत सर्किल फ़ोर्स मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को लुटेरों की बिना नंबर की बाइक के अलावा कुछ भी हाथ नही लगा।

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय बीजेपी पार्षद प्रमोद जैसवाल ने पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि 6 दिनों में लूट की तीसरी वारदात से इलाके में डर का माहौल है और स्थानीय महिलाएं डर की वजह से बाहर नही निकल पा रही। वहीं एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर लूट की अलग अलग वारदातों के लिए अलग अलग टीमें लगाकर जल्द खुलासे के दम जरूर भर रहे हैं लेकिन सत्यता तो ये है कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और लुटेरे लगातार वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं।

लूट की पहली वारदात

6 दिन पूर्व इसी इलाके में बुलैरो सवार हथियार बंद बदमाशों ने बीच चौराहे सर्राफा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारकर बैग लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों की गोलियों से घायल पिता-पुत्र का अभी भी उपचार चल रहा। पुलिस को मौके से बुलैरो कार और कुछ संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज मिले थे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।

लूट की दूसरी वारदात

बता दें कि करीब 4 दिन पूर्व इसी इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने बुजुर्ग दुकानदार से पांच सौ रुपए नकदी लूट ली और फरार हो गए। यहां भी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और संदिग्ध बाइक सवार दो युवक कैमरें में कैद जरूर हुए लेकिन यहां भी पुलिस के हाथ हैं।

लूट की तीसरी वारदात

सोमवार देर शाम इसी इलाके में चाय लेने जा रहे सैलून संचालक के रिश्तेदार से बीच चौराहे बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचा लगाकर मोबाइल लूट लिया।

जहां एक तरफ लगातार हो रही लूट की वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय महिलाएं डर की वजह से घर से बाहर नही निकल पा रही तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस जल्द खुलासे का दावा तो जरूर कर रही हैं। लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और आये दिन आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे अपराधी पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV