देहरादून के पलटन बाजार में चोरों ने पुलिस सुरक्षा को चुनौती दी, लाखों रुपये की चोरी

इतना ही नहीं हरमीत के स्टोर से करीब आठ लाख रुपये की नकदी चोरी की गई, वहीं पाल संस के हरमिंदर चड्डा से 35 हजार रुपये और कीमती कपड़े गायब हुए.

देहरादून के पलटन बाजार में चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है. इस इलाके में चोरों ने पुलिस को चैलेंज दिया है. और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चूना लगाया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात में शहर कोतवाली से महज 75 मीटर की दूरी पर चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया.इन शातिर चोरों ने दुकानों के ऊपरी तल से छत की टिन शेड उखाड़कर और दरवाजे तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानों का रुख किया, तो टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर उनके होश उड़ गए.

बता दें कि चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर तरीका अपनाया.वे दुकान के गेटों के बजाय छत के रास्ते अंदर घुसे. उन्होंने छत पर लगी टिन शेड को उखाड़ा और ऊपरी तल से नीचे उतरकर शटर और दरवाजे तोड़े.इसके बाद चोरों ने दुकानों के ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथे तल तक हर चीज खंगाल डाली. इतना ही नहीं हरमीत के स्टोर से करीब आठ लाख रुपये की नकदी चोरी की गई, वहीं पाल संस के हरमिंदर चड्डा से 35 हजार रुपये और कीमती कपड़े गायब हुए. आदेश जायसवाल की संगम साड़ी दुकान और अनिरुद्ध जिंदल के जिंदल स्टोर से भी नकदी और सामान चोरी किया गया.

वहीं इस मामले में शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.पलटन बाजार में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, क्योंकि पिछले साल भी इस बाजार में दो बार चोरी की वारदातें हुई थीं.

Related Articles

Back to top button