
Desk: रामनगर में नेशनल हाईवे 309 भवानीगंज के समीप शहीद भगत सिंह चौक के पास स्थित देसी शराब की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. दुकान में पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों घुसे और लाखों रुपए की नगदी एवं भारी मात्रा में शराब चोरी कर फरार हो निकले. इससे पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी है. इस मामले में दुकान के सेल्समैन द्वारा कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंपी गई है.
चोरी की इस घटना के बाद ठेकेदार विपिन कांडपाल ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को दुकान में तैनात कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. साथ ही 15 अगस्त को सरकारी अवकाश घोषित होने के कारण दुकान बंद थी. जब मंगलवार को कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे और उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान और शराब की बोतलें जमीन पर बिखरे होने के साथ ही गल्ले में रखी करीब 2 लाख रुपए की नकदी गायब थी. दुकान की ऐसी हालात को देखनें बाद दुकानदार हक्के बक्के रह गए. उन्होने बताया कि दुकान से कुछ शराब की बोतले भी चोरी कर ली गई.
ठेकेदार ने बताया कि इसके अलावा चोर दुकान से आबकारी विभाग से संबंधित कुछ दस्तावेज भी चोरी कर ले गए नेशनल हाईवे पर घटित घटना के बाद लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सेल्समैन द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी गई है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.









