
आरक्षण को लेकर आज हाई कोर्ट में बड़ी सुनवाई चल रही है। निकाय चुनाव पर स्टे भी लगा हुआ है और न्यायालय के निर्णय का सब कोई इंतजार कर रहा है। इस सम्बंध में आज भारत समाचार के संवददाता ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात की। बृजेश पाठक ने कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी निर्णय होगा उसका हम सब अनुपालन करेंगे। निकाय चुनाव पर लगे रोक में याचिकाकर्ता कह रहे हैं आरक्षण में कमियां रह गई हैं उसको दुरुस्त किया जाए, इसी को लेकर ये याचिका कोर्ट में दायर की गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय का निर्णय आने दीजिए फिर हम जो होगा बताएंगे
कोरोना के बढ़ते केसों पर बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम लोग लगातार चिंतित हैं और काम कर रहे हैं, सभी जिला अधिकारियों को मुख्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि जो पुरानी कोविड के नियम कानून थे उनको पालन करें। उन्होने कहा कि भीड़-भाड वाले इलाकों में मास्क लगाकर के ही जाएं और जो संदिग्ध मरीज हैं उनकी जाँच करें और जो मरीज पॉजिटिव मिलता है उसकी टेस्टिंग जरूर करें।
डिप्टी सीएम ने मुफ्त राशन योजना पर भी बात की। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना भी बढ़ा दी गई है इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार पूरे प्रदेश की जनता की तरफ से मैं अदा करता हूँ। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ये निर्णय बहुत ऐतिहासिक लिया है, गरीबों के हित में लिया है, आम जनता के हित में लिया है और गरीब आदमी ये महसूस करता है कि उसकी अपनी सरकार है, उसके अपने नेता हैं, उनके परिवार के नेता हैं।









