महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा ‘शाही स्नान’ जारी…CM योगी ने पोस्ट कर कहा- ‘अमृत स्नान’ करने वालों को बधाई

सीएम योगी ने लिखा कि- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई.‘अमृत स्नान’ कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को बधाई .

महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा ‘शाही स्नान’ जारी है। इस पवित्र अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं, अखाड़ों का पारंपरिक ‘शाही स्नान’ भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों के बीच पहले स्नान का शुभारंभ सुबह 5 बजे हुआ, जब महानिर्वाणी अखाड़े ने सबसे पहले संगम में स्नान किया। इसके बाद अन्य प्रमुख अखाड़ों का समय के हिसाब से स्नान जारी है।

इसी कड़ी में सीएम योगी ने अमृत स्नान के साथ ही बसंत पंचमी के पावन अवसर की बधाई दी है.सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. सीएम योगी ने लिखा कि- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई.‘अमृत स्नान’ कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को बधाई .

पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों को बधाई…कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.CM ने कहा कि त्रिवेणी संगम में पावन ‘अमृत स्नान’ पर सभी को बधाई.

चलिए अब आपको शाही स्नान के समय की सही जानकारी दे देते है. कौन सा अखाड़ा कब स्नान करने वाला है.

अखाड़ों के शाही स्नान का क्रम…..
🔸 सुबह 5:00 बजे: महानिर्वाणी अखाड़ा ने पहला ‘शाही स्नान’ किया।
🔸 सुबह 5:00 बजे: अटल अखाड़ा ने भी संगम में ‘शाही स्नान’ किया।
🔸 सुबह 5:50 बजे: निरंजनी और आनंद अखाड़ा ने डुबकी लगाई।
🔸 सुबह 6:45 बजे: जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा का स्नान करेगा।
🔸 सुबह 9:25 बजे: निर्वाणी अनि अखाड़ा ने ‘शाही स्नान’ करेगा।
🔸 सुबह 10:05 बजे: दिगंबर अनि अखाड़ा ने पुण्य स्नान करेगा।
🔸 सुबह 11:05 बजे: निर्मोही अनि अखाड़ा का स्नान होगा।
🔸 दोपहर 12:00 बजे: नया उदासीन अखाड़े ने संगम में डुबकी लगाएंगे।
🔸 दोपहर 1:05 बजे: बड़ा उदासीन अखाड़े का शाही स्नान होगा।
🔸 दोपहर 2:25 बजे: निर्मल अखाड़ा ने ‘शाही स्नान’ करेगा।

Related Articles

Back to top button