
तिरुवनंतपुरम में स्थित एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मुंबई से आई एयर इंडिया फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। सभी यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एयर इंडिया फ्लाइट 657 तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट हो चुकी है। इसके बाद बम की खबर मिली। फिलहाल विमान को आइलेट वे में रखा गया है। यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाला गया। जा की जा रही है कि यह खबर अफवाह तो नहीं है, क्योंकि पिछले दिनों ऐसी कई अफवाहें फैल चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विमान की गहनता से जांच की जा रही है। एयर इंडिया फ्लाइट को सुबह 8.10 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन बम की खबर मिलने के बाद इसे जल्दी लैंड किया गया।








