भाजपा ने शुक्रवार को फैशन डिजाइनर से विधायक बनी अग्निमित्र पॉल को तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया। वहीं कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के महिला विंग की नेता कीया घोष को उम्मीदवार उम्मीदवार बनाया है।
कीया घोष टीवी पैनल डिबेट्स में बड़ी मुखरता के साथ भाजपा के पक्ष रखती नजर आतीं हैं। कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने इन्हे उतार कर प्रबल दावेदार ठोकी है। कीया घोष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी के दिग्गज उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ा था।
वहीं अग्निमित्र पॉल पिछले साल भाजपा के टिकट पर पश्चिम बर्धमान जिले की आसनसोल दक्षिण सीट से राज्य विधानसभा के लिए चुनी गईं थीं। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर कहे जाने वाले आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया है। बता दें कि इस विधानसभा सीट पर हिंदी भाषी लोगों की अच्छी-खासी तादाद है।