
सलमान खान की नई फिल्म जल्द ही आने वाली है। फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह जल्द ही सलमान खान के साथ एक बार फिर काम करने वाले हैं। सूरज ने ये भी बताया की फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू हो जाएगी। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बताया कि वो अभी फिल्म की स्क्रिप्ट और उसके प्रोडक्शन पर काम कर रहे है।
डायरेक्टर का कहना है की वो सलमान की इस फिल्म को यादगार बनाना चाहते है जैसे अभी तक यादगार फिल्मे आयी है। सूत्रों की माने तो ये सूरज की आखिरी फिल्म हो सकती है और अगर ये बात सच साबित हुई तो उनकी आखिरी फिल्म के हीरो सलमान खान होंगे।
डायरेक्टर ने बताया की वो फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह बतौर डायरेक्टर जिम्मेदारी संभालते हैं, तो स्वार्थी हो जाते हैं। डायरेक्टर ने कहा कि वह खुद स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं और इसमें कुछ समय लग रहा है। आपको बता दें कि सलमान और सूरज बड़जात्या ने आखिरी बार 2015 में आई फिल्म प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 388.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में 8 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ काम करेंगे।









