इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर लगा बैन, 300 से अधिक मैचों में लगाया था सट्टा

 इंग्लैंड के क्विक आर्म एक्शन वाले मजबूत तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर 303 सट्टे के दांव लगाने के लिए 3 महीने का बैन लगा दिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ देर पहले  इंग्लैंड के क्विक आर्म एक्शन वाले मजबूत तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर 3 महीने का बैन लगा दिया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक ब्रायडन ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह साल 2017 से 2019 के बीच क्रिकेट खेलों पर 303 सट्टे के दांव लगाने के अपराध में दोषी पाए गए हैं. उन पर 3 महीने का बैन लगाया गया है.

फिलहाल, ब्रायडन इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नियमित जांच में पता चला कि ब्रायडन मे 303 बार खेलों में सट्टा लगाया था। इसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए 16 महीने के लिए बैन कर दिया गया। हालांकि यह भी सामने आया कि उन्होंने किसी भी ऐसे खेल में सट्टा नहीं लगाया जिसमें वह खुद खेल रहे थे. इस वजह से उनकी सजा के 13 महीनों के निलंबित कर दिया गया और बैन को घटाकर 3 महीने तक कर दिया गया.

इंग्लैंड और वेल्स  क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि कार्स को 28 मई 2024 से लेकर 28 अगस्त 2024 तक किसी भी तरह के क्रिकेट में खेलने से निलंबित कर दिया गया है। अगर वह अगले दो वर्षों में भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के विपरीत कोई और अपराध न करें तो उन्हें आगे कोई दंड नहीं भुगतना पड़ेगा.

ईसीबी के एक प्रवक्ता कहते नजर आए “हमें उम्मीद है कि यह मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शैक्षिक उदाहरण के रूप में काम कर सकता है. हम इन मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार विरोधी उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं करते हैं”

कार्स ने उन पर लगे सभी आरोपों को कबूला और  बयान में बोले , ” हालांकि ये दांव कई साल पहले लगाए गए थे, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है और मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैं ईसीबी(इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड), डरहम क्रिकेट और पीसीए(प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन) को इस कठिन समय के दौरान मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अगले 12 सप्ताहों में यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा कि जब मैं खेल में वापसी कर सकूं तो मैदान पर उस समर्थन को चुका सकूं.”

बता दें कि इस बैन के कारण ब्रायडन कार्स वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज  से भी बाहर हो गए हैं जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होने वाली है

Related Articles

Back to top button