
दिल्ली- पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. बता दें कि बाएं हाथ के शानदार स्पिनर बिशन सिंह गेंदबाज थे. 67 टेस्ट मैचों में बेदी ने 277 विकेट चटकाए थे. और 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के बेदी कप्तान थे.
भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी ने आखिरी सांस ली है. भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेला था और कुल 266 विकेट लेने में सफल रहे थे. बिशन सिंह बेदी अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.#Cricket… pic.twitter.com/bRf4RmYq6U
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 23, 2023
बिशन सिंह बेदी ने इस समय की थी शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए अपना पहला मैच 31 दिसंबर 1966 को कोलकत्ता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंन में खेला था.
पहला टेस्ट मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं वनडे करियर का आगाज उन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
बिशन सिंह बेदी का जन्म अमृतसर में 1946 में हुआ था.उन्होंने घरेलू सर्किट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपना लोहा मनवाया था. 370 मैचों में 1,560 विकेट के साथ वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे.









