डिजिटल डेस्क: 2007 का टी20 वर्ल्ड कप आप सभी को याद तो होगा ही, जब युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के लगा कर पूरे भारत का नाम गौरवान्वित कर दिया था। अब बुधवार यानी 21 फरवरी को कडप्पा के वाईएस राजा रेड्डी एसीए क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ऐसा ही मंजर एक और भारतीय बल्लेबाज ने दिखाया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के सीके नायडू ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। जिसके बाद अब इस ऐतिहासिक 6 छक्कों के रिकॉर्ड लिस्ट में रवि शास्त्री, युवराज सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ के क्लब में उनका नाम भी शामिल हो गया है। ये कारनामा उन्होंने आंध्र की ओर से रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में करके दिखाया है।
बता दें, उनके इस कारनामे का वीडियो अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) डोमेस्टिक ने वामशी के इस तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। अपने इस पोस्ट में BCCI ने लिखा कि, “एक ओवर में 6 छक्के! आंध्र के वामशी कृष्णा ने कडप्पा में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर 64 गेंदों में 110 रन की तूफानी पारी खेली। उन भयानक हिट्स को फिर से याद करें।”
वामशी के विस्फोटक पारी ने बढ़ाया मैच का रोमांच
दरअसल, बुधवार को रेलवे के गेंदबाज दमनदीप सिंह के खिलाफ बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने विस्फोटक पारी खेली। दमनदीप के ओवर में उन्होंने ताबड़तोड़ छह छक्के जड़ते हुए 36 रन बटोरे। अपनी इसी पारी के दम पर उन्होंने मात्र 54 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। इस मुकाबले में रेलवे के खिलाफ कृष्णा ने कुल 64 गेंद में 110 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और चार चौके लगाए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने वहां मौजूद दर्शकों के लिए क्रिकेट के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया।
उनसे पहले रवि शास्त्री, युवराज और ऋतुराज भी कर चुके हैं ये कमाल
रवि शास्त्री ने 10 अगस्त 1985 को बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में ये कारनामा दिखाया था। ज्ञात हो कि वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थें। इस मुकाबले में शास्त्री ने गेंदबाज तिलक राज को निशाना बनाते हुए एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उनके बाद 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में युवराज सिंह उर्फ़ युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के ठोककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। फिर साल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा करके इतिहास रच दिया था। उन्होंने यूपी के शिवा सिंह के खिलाफ एक ओवर में सात छक्के ठोके थे। हालाँकि, इस ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी गई थी जिस पर गायकवाड़ ने छक्का मारते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। अब एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले वामशी कृष्णा भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।









