
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को इंटरनेशनल ट्रेड शो का भव्य शुभारम्भ हो गया. ट्रेड शो का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा की अब यूपी के उत्पादों को मिलेगा वैश्विक मंच मिलेगा। सीएम ने कहा की यह ट्रेड शो आज से 25 सितंबर तक चलेगा.
Inauguration of @UPIntrTradeShow, organized at the India Expo Centre & Mart in Greater Noida by Hon. President Smt. Droupadi Murmu Ji…@rashtrapatibhvn https://t.co/IVbBlhI4e5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2023
सीएम ने आगे कहा कि इससे व्यापार और निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी और यूपी के विकास की झलक दिखाई देगी। इसके जरिए उत्तर प्रदेश को जानने का मौका मिलेगा। यूपी एक समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा की यह ट्रेड शो उद्यमियों को नई प्रेरणा देगा। इस ट्रेड शो में 75 जनपदों में अपना यूनिक प्रोटक्ट है.
सीएम योगी ने कहा की इस ट्रेड शो के जरिए यूपी की क्षमता जानने का अवसर मिलेगा। सीएम ने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी का विकास हो रहा है.6 साल में विकास की राह में आगे बढ़ा है यूपी।ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है.यह ट्रेड शो कई कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ेगा.









