“कार्यकर्ताओं को यही सिखाते हैं” मुंबई में कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस नेताओं को लताड़ा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले राज्य का सियासी पारा लगातार बढ़ता दिख रहा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले राज्य का सियासी पारा लगातार बढ़ता दिख रहा। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है और तो और सियासी बयानबाजी बिलकुल नहीं रुक रही। इस बीच सोमवार रात को मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे के साथ एक घटना घटी। जब उनका काफिला चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता नसीम अहमद खान के दफ्तर के बाहर से निकला तो कुछ कार्यकर्ताओं ने गद्दार-गद्दार कहकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसपर सीएम शिंदे भड़क गए उन्होंने तुरंत अपना काफिला रोक कांग्रेस दफ्तर में गए और वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं को खूब लताड़ लगाई। सीएम ने उनसे पूछा की आप कार्यकर्ताओं को यही सिखाते हैं। बता दें ये दफ्तर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक नसीम खान का है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नारेबाजी करने वाला कार्यकर्ता उद्धव की पार्टी का बताया जा रहा

जानकारी मिल रही है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता ने सीएम शिंदे के खिलाफ नारेबाजी की थी। उसका नाम संतोष काटके बताया जा रहा है। उसके पिता रामदास अठावले की पार्टी में हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। पूरे प्रकरण पर संतोष काटके ने बताया कि क्या गद्दार कहना गुनाह है ?

Related Articles

Back to top button