यह हैवान नहर में फैंक देता है अपनी बेटियां, कारण नही सुन पायेगें आप!

मेरठ में एक सनकी बाप अपनी ढाई साल की बेटी को नहर में फैंक आया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पीएसी के गोताखोर गंगनहर में बच्ची की तलाश में जुटे हुए है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासे किये है.

मामला मेरठ के मढ़ियाई गांव का है. यहां सुलेमान अपने परिवार के साथ रहता है और मजदूरी से अपने परिवार का पालन पोषण करता है. सुलेमान के पास 4 साल का बेटा और ढाई साल की बेटी इकरा थी. इकरा और सुलेमान को बीच सामान्य भाई-बहिनों की तरह बालपन के झगड़े होते रहते

ऐसे मासूम बेटी को गंगनहर में बहा दिया-
बताया जाता है कि भाई-बहिन के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. इसके बाद सुलेमान ने बेटी इकरा को उठाया और गोद में खिलाते हुए उसे लेकर घर से बाहर निकल गया. कई घंटे बाद वह वापस लौटा तो इकरा उसकी गोद में नही थी. घरवालों ने पूछा तो वह बहानेबाजी करने लगा.

इसी बीच सुलेमान के भतीजे ने पुलिस को फोन करके इकरा की गुमशुदगी की जानकारी दी. उसने पुलिस को यह भी बताया कि इकरा के गायब होने के पीछे सुलेमान का हाथ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुलेमान से पूछताछ की. उसकी बातचीत संदिग्ध लगी तो पुलिस उसे थाने ले आयी.

पुलिस ने जुबान खुलवाई तो बोला- बेटे से लड़ती थी इकरा-
पुलिस की लंबी पूछताछ में सुलेमान पहले तो चुप रहा लेकिन फिर उसे मुंह खोल दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने इकरा को घर से डेढ़ किमी दूर जाकर गंगानहर में फैंक दिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि इकरा का बेटे से लड़ना-झगड़ना उसे बुरा लगता था. इसलिए उसने इकरा को ही रास्ते से हटा दिया.

पुलिस ने इस जानकारी के बाद पीएसी की मदद से इकरा की नहर में तलाश शुरू की है. हरिद्वार से गाजियाबाद की ओर जाने वाली इस नहर में कई स्थानों पर पीएसी के गोताखोर इकरा को तलाश कर रहे है.

अब तक 3 बेटियों की गंगनहर में दे दी बलि-
पुलिस पूछताछ में सुलेमान ने खुलासा किया कि वह नही चाहता था कि उसके घर में बेटियां पैदा हो. बेटियों को पालना और फिर जीवन भर उनकी जिम्मेदारी उठाना, उनकी सुरक्षा की चिंता उसे रहती थी इसलिए वह चाहता था कि इकरा को ठिकाने लगा दे. इकरा से पहले अपनी दो और बेटियों को सुलेमान इसी तरह खत्म कर चुका है.

Related Articles

Back to top button