
बीते शनिवार को CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगहों पर हुी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें मुठभेड़ में एक CRPF का जवान घायल भी हो गया जिसे इलाज के लिए सेना के 91 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया की मारे गए आतंकियों का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से है। जिसमें एक आतंकी लश्कर कमांडर उस्मान है। जो पिछले एक दशक से कश्मीर घाटी में एक्टिव था और इंस्पैक्टर मसरूर वानी की हत्या में शमिल था। बता दें पिछले वर्ष अक्टूबर में इंस्पैक्टर मसरूर वानी की हत्या कर दी गई थी।
2 साल बाद श्रीनगर में हुई मुठभेड़
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह की मुठभेड़ पिछले दो वर्षों से श्रीनगर में नहीं हुई थी। 2 सालों बाद एक बार फिर ऐसा हुआ है। इसके पहले मुठभेड़ 2 साल पहले 2022 में नौगाम में हुई थी।
आतंकवादियों के पास से बरामद गोला-बारूद
बता दें आतंकवादियों के पास से बड़ी तादाद में गोला-बारूद बरामद हुआ है। जिसमें एक M4 असॉल्ट राइफल, एक AK-47 और तीन IED भी बरामद किये गए हैं।










