रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद उनके बैक-अप के तौर पर मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए बुलाया गया है। और वह सोमवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि टीम मैनेजमेंट अभी भी रोहित की स्थिति का इंतजार कर रहा है, जो इस समय टीम होटल में आइसोलेशन में है और मेडिकल टीम की देखरेख में है।
वहीं सवाल ये भी उठ रहा है कि रोहित अगर तब तक स्वस्थ नहीं हुए तो टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेंगा। बता दे कि आमतौर पर होता ये है की जब कोई कप्तान चोट के कारण और यह किसी अन्य वजह से मैच नहीं खेलता है तो उसकी जगह उप-कप्तान टीम का नेतृत्व करता है।
लेकिन इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाये गये के.ल. राहुल पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गये है। ऐसे में अगर रोहित ठीक नहीं होते है तो संभावना है की उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।