सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा प्रयागराज की इस सड़क का नाम

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को प्रयागराज शहर के लोग श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. प्रयागराज में न केवल बिपिन रावत की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, बल्कि उनके नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा जाएगा।

तमिलनाडु के कुन्नूर में  भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को प्रयागराज शहर के लोग श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं.  प्रयागराज में न केवल बिपिन रावत की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, बल्कि उनके नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा जाएगा। 

प्रयागराज के नगर निगम भवन में पार्षदों की सहमति से प्रतिमा लगाने और सड़क का नाम रखने का निर्णय लिया गया। प्रयागराज नगर निगम की बैठक में कांग्रेस के नेता मुंकुद तिवारी ने यह प्रस्ताव रखा कि सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सड़क का नाम रखा जाए।

जिसके बाद नगर निगम की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जतायी। वहीं सड़क और मूर्ति की जगह तय करने की ज़िम्मेदारी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी को दी गई है। इसके साथ ही नगर निगम के सदस्यों ने शहीद हुए जनरल बिपिन रावत की आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button