श्रीलंका का ये क्रिकेटर भी प्रदर्शनकारियों में था शामिल, राष्ट्रपति भवन में विरोध के दौरन तस्वीरें हुई कैद

भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात दिनों दिन बेहद खराब होते जा रहे हैं. शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो से बड़ी खबर सामने आई. समाचार एजेंसी एएफपी ने एक रक्षा सूत्र और स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने घर से भाग गए हैं.

भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात दिनों दिन बेहद खराब होते जा रहे हैं. शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो से बड़ी खबर सामने आई. समाचार एजेंसी एएफपी ने एक रक्षा सूत्र और स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने घर से भाग गए हैं.

राष्ट्रपति गोटबाया उस समय अपने घर से भाग गए जब शनिवार सुबह राजधानी कोलोंबो स्थित उनके आवास को प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ने घेर लिया और उन पर धावा बोल दिया। और इस दौरान राष्ट्रपति भवन के बाहर भारी तादाद में लोग प्रदर्शन करते नजर आए, जहां श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को भी देखा गया।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने श्रीलंका के एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल न्यूजफर्स्ट के वीडियो फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के झंडे और हेलमेट पकड़े हुए राष्ट्रपति के आवास में तोड़फोड़ की. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से रॉयटर्स ने कहा कि पुलिस ने हवाई फायरिंग की, लेकिन राष्ट्रपति आवास के आस पास इक्कट्ठा हुई गुस्साई भीड़ को रोकने में नाकाम रही.

Related Articles

Back to top button