मंत्री धर्मवीर प्रजापति के इस बयान से मची पूरे प्रदेश में सियासी खलबली!

विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच, प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बागपत से बीजेपी की जीत का दावा किया।

Baghpat :2027 विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच, प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बागपत से बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “सपने सब देखते हैं, लेकिन जीत बीजेपी की ही होगी।”

मंत्री धर्मवीर ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हालिया दावे का भी पलटवार किया, जिन्होंने सिख समुदाय के लोगों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2027 विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया था। धर्मवीर सिंह ने कहा कि “सपने सब देखते हैं, लेकिन सरकार बीजेपी की ही बनेगी।”

रामभद्राचार्य के बयान पर मंत्री का जवाब
अध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य ने पश्चिमी यूपी को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहकर विवादित बयान दिया, जिससे प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया। इस मामले पर जब धर्मवीर प्रजापति से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “योगी सरकार में कोई उपद्रव नहीं कर सकता।”

मंत्री धर्मवीर का ये बयान आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल को और बढ़ा सकता है।

Related Articles

Back to top button