मात्र 11.48 लाख से शुरू होती है Volkswagen की ये गाड़ी, टॉप स्पीड है 200 किलोमीटर प्रति घंटा !

भारत में भी Volkswagen की कार्स काफ़ी पसंद की जाती हैं. ख़ासकर युवा पीढ़ी जर्मन कार्स की बड़ी फैन है, भारत में हाल ही में लांच हुई है Volkswagen की सेडान कार Virtus.

टेक डेस्क: जब भी हम दमदार और गतिशील गाड़ियों की बात करते हैं तो गाड़ी चलने का शौक रखने वाले लोग सबसे पहले Volkswagen का ही नाम लेते हैं, आपको बता दें Volkswagen एक जर्मन ब्रांड है जो की अपनी परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए काना जाता है, यह ब्रांड कई बड़े बड़े स्पोर्ट्स कार ब्रांड जैसे Lamborghini, Audi, Porsche के भी मालिक हैं, Volkswagen ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माता समूह है।

भारत में भी Volkswagen की कार्स काफ़ी पसंद की जाती हैं. ख़ासकर युवा पीढ़ी जर्मन कार्स की बड़ी फैन है, भारत में हाल ही में लांच हुई है Volkswagen की सेडान कार Virtus, इस कार को होंडा सिटी के कॉम्पटीशन में बाज़ार में उतरा गया है, Volkswagen ने इस कार में भी अपना जर्मन DNA भरपूर रूप से दर्शाया है, यह कार अपनी क्वालिटी, परफॉरमेंस और ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए काफी मशहूर है।

Virtus भारत में दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है पहला है 1000 CC 3 सिलिंडर TSI इंजन जो की 113.98bhp पावर और 178Nm का टार्क निकलता है। दूसरा 1500 CC 4 सिलिंडर TSI इंजन है जो की 147.51bhp पावर और 250Nm टार्क निकलता है और यह इंजन सिर्फ GT मॉडल में उपलब्ध है जिसमे की आपको DSG गियरबॉक्स भी मिलता है, इस बड़े इंजन और गियरबॉक्स के बदौलत यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 9 सेकंड में पकड़ लेती है।

इस कार में आपको सिर्फ परफॉरमेंस नहीं बल्कि सेफ्टी भी सबसे अच्छी मिलती है, ग्लोबल NCAP में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, वर्त्तमान में यह कार अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी परफॉरमेंस और ड्राइविंग डायनामिक्स देती है। इस कार की कीमत 11.48 लाख से शुरू होकर 18.77 लाख तक जाती है।

Related Articles

Back to top button