
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म थॉर-लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) 7 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ने भारत में अपनी पहली दिन कमाई 18 .60 करोड़ रूपए की करी। फैंस को मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था. लोगो को थॉर फ्रेंचाइज़ी की थर्ड सीरीज़ का काफी इंतज़ार था. और बॉलीवुड में थॉर-लव एंड थंडर के ओपनिंग डे के भारतीय कलेक्शन काफीअच्छा रहा. लोगो को उम्मीद है कि यह फिल्म इस वीकेंड पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन के साथ स्टोरी भी देखने को मिलेगी. इस फिल्म की दीवानगी बॉलीवुड , हॉलीवुड के अलावा और भी कई सिनेमा में है , इसी को देखते हुए इस फिल्म को हिंदी , के अलावा तमिल , तेलुगु , मलयालम , कन्नड़ भाषाओ में भी रिलीज़ किया गया है.
इस बार इस फिल्म का लीड एक्टर ‘ थॉर ‘नहीं ‘वलकैरी’ है. फिल्म में ‘वलकैरी की भूमिका अभिनेता टेसा थॉम्पसन निभाते नज़र आ रहे है. वही क्रिश्चियन बेल विलन की भूमिका में नज़र आ रहे है. फिल्म का निर्देशन Taika Waititi ने किया है.








