Share Market News: क्या आप भी लगाते हैं शेयर मार्केट में पैसा तो हो जाए सावधान…स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.. दरअसल शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराकर 10 से 15 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर 500 से ज्यादा लोगों से 70 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को यूपी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। ये ठग विनोद कुमार धामा और रविंद्र उर्फ नवाब गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी में रहते हैं। एसटीएफ की टीम ने गिरोह के सरगना समेत दो को पकड़ा हैं.. आरोपी नोएडा,गाजियाबाद, NCR में लोगों से ठगी करता था.. आरोपी पर राजस्थान,हैदराबाद और यूपी में पहले से ही केस दर्ज हैं
कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टैक्नोलोजी
एसटीएफ के मुताबिक, पूर्व में भी कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टैक्नोलोजी प्रा.लि के नाम से नोएडा के एच-87, सेक्टर-63 में, हाट सिक्योरिटी लि और आयुर्वेद इंडिया लि. के नाम से गाजियाबाद में भी ट्रेडिंग फर्म खोली गई थी। इसमें करोड़ों का निवेश होने के बाद कंपनी बंद कर ये लोग छिप गए थे। इस गिरोह का सरगना विनोद कुमार धामा है। विनोद ने शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाली अमेरिकन कंपनी एमवे में कुछ दिनों तक काम किया और वहीं उसने ऑनलाइन शेयर बाजार का काम सीखा।