
पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है इससे पहले भाजपा ताबरतोड़ रैलियां कर रही है. आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवरिया में जनसभा की.अपने सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि अब देश के साथ गद्दारी करने वाले नहीं बचेंगे,आज माफिया जेलों में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के रूद्रपुर, देवरिया में आज जनसभा को संबोधित किया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 22, 2022
छाती ठोक कर रिपोर्ट कार्ड दिखाने की राजनीति सिर्फ़ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सिखायी है। जो कहते हैं, वो करते हैं और जो कहेंगे वो कर के देंगे।
इसलिए प्रदेश में फिर से भाजपा को ही लाना है। pic.twitter.com/rVFRQEq8kH
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ,योगी जी ने देशद्रोहियों को जेल में डाला है.भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देवरिया में जनसभा कर रहे थे.इस दौरान भाजपा अध्यक्ष विपक्षियों पर आक्रामक दिखे और जमकर हमला बोलते हुए अपने 5 साल की सरकार की उपलब्धिया गिनाई.
बचे हुए चरणों के लिए सभी नेता लगातार प्रचार कर रहें है .बताते चलें कि प्रदेश में चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोट पड़ेंगे। प्रदेश मे लखनऊ समेत 9 जिलों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी. आगे देखने वाली बात यह होगी कि 10 मार्च को प्रदेश की जनता किसे विजय का माला पहनती है.
गौरतलब है की देश के 5 प्रदेश में इन दिनों चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसमे उत्तर प्रदेश,पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड शामिल है .उत्तर प्रदेश और मणिपुर के अलावा बाकी राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और वोटों की गिनती एक साथ 10 मार्च को होगी.