
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ और अन्य हवाई अड्डों को दोपहर 3:05 बजे हवाई अड्डे पर विस्फोटक उपकरणों के बारे में एक धमकी भरा ईमेल मिला।
उन्होंने आगे बताया, सीसीएसआई हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम ने पूरे हवाई अड्डे पर पुख्ता जांच की। जांच के बाद, बम खतरा आकलन समिति द्वारा खतरे को ‘गैर-विशिष्ट’ घोषित कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, लखनऊ हवाई अड्डा जांच और स्क्रीनिंग के अतिरिक्त कदम उठा रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली, यूपी व अन्य कई प्रदेशों के स्कूलों को भी ऐसी धमकी मिले थे। जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी कर दिया गया था। इसके बाद अब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।









