उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस सर्तक

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हापुड़ और मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आतंकियों ने डाक से एक धमकी भरा पत्र भेजा है। जिसके बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों और कमिश्नरेट को सतर्कता और निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश  से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हापुड़ और मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आतंकियों ने डाक से एक धमकी भरा पत्र भेजा है। जिसके बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों और कमिश्नरेट को सतर्कता और निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही सभी जनपदों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है। आपको बता दे कि पत्र में यूपी के कई रेलवे स्टेशनों और महत्वपूर्ण स्थानों को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई है,  जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। उसमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर आदि स्टेशन शामिल है।

बता दे कि पत्र में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा है. वहीं मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि, पत्र कहां से आया है? इसके बारे में जानने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा, पुलिस धमकी भरे पत्र की गहराई से छानबीन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button