भरभराकर गिरे निर्माणाधीन पुल के तीन बीम,DM बोले- खराब मौसम होने के चलते गिरे पिलर

बीम गिरने के मामले में DM चंद्र प्रकाश सिंह बोले कि पुल बनाने का काम चल रहा था.खराब मौसम होने के चलते तीन पिलर गिरे है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

बुलंदशहर- विकास की रफ्तार को धार देने के लिए सड़कें और पुल का निर्माण जरुरी है, लेकिन करोड़ों रुपए की लागत लगाने के बाद भी पुल के पिलर अचानक से भरभराकर गिए गए.तो इसका दोषी कौन होगा…क्या इस तरीके के निर्माण वाले पुल सालों- सालों सुरक्षा का वादा करते हुए लोगों को सुविधाएं देने में उतने ही बेहतर साबित होंगे.पुल खस्ताहाल में दिखाई दे, तो लोगों की उम्मीदों पर पानी तो फिर ही जाएगा.अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में

बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया.पुल के तीन बीम आचानक गिर गए.पुल के बीम गिरने के बाद वहां हड़कंप मच गया.पुल के बीम ढहने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए.हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके चलते पुल के बीम धराशाई हुए हैं.इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.

वहीं बीम गिरने के मामले में DM चंद्र प्रकाश सिंह बोले कि पुल बनाने का काम चल रहा था.खराब मौसम होने के चलते तीन पिलर गिरे है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.समय-समय पर हम गुणवत्ता की जांच करते हैं.PWD की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. थाना नरसेना क्षेत्र के गजरौला का मामला है.

Related Articles

Back to top button