घैला पुल पर नहाते समय तीन युवकों की दर्दनाक मौत, गहरे पानी में डूबे सभी दोस्त

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित घैला पुल पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गोमती नदी में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमजा (18), एजाज (17) और शमी (20) के रूप में हुई है, तीनों ठाकुरगंज क्षेत्र के निवासी थे और आपस में दोस्त थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से हादसे का शिकार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मड़ियांव थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू टीम और गोता खोरों की मदद से युवकों को बाहर निकलवाया और ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मड़ियांव पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि घैला पुल क्षेत्र में गर्मी के दिनों में नहाने वालों की भीड़ रहती है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम न होने के चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं।

Related Articles

Back to top button