ताज महल की टिकट विंडो हुइ बंद, पर्यटक अब ऐसे करा सकेंगे टिकट बुक

ताजमहल समेत देश के कई अन्य स्मारक स्थलों पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के तहत शानिवार से टिकट विंडो बंद कर दी गई। यह कदम भारतीय पुरातत्व विभाग ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए लिया है। इससे पहले साल के पहले ही दिन 40 हजार से ज्यानदा लोगों ने ताजमहल का दीदार किया था।

ताजमहल समेत देश के कई अन्य स्मारक स्थलों पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के तहत शानिवार से टिकट विंडो बंद कर दी गई। यह कदम भारतीय पुरातत्व विभाग ने देश में बढ़ते कोरोना  मामलों को देखते हुए लिया है। इससे पहले साल के पहले ही दिन 40 हजार से ज्‍यादा लोगों ने ताजमहल का दीदार किया था।

स्मारक स्थलों पर टिकट विंडो बंद होने पर पर्यटक आनलाइन माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। पर्यटक एएसआइ की वेबसाइट पर जाकर या स्मारकों स्थलों पर लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट बुक कर सकेंगे। बता दे टिकट विंडो पर लोगों की भीड़ लग जाती थी जिस कारण शारीरिक दूरी पालन कराना मुश्किल हो रहा था। जिसके चलते भारतीय पुरातत्व विभाग ने यह निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button