बी टाउन के फेमस कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लगभग 6 साल से को डेट कर रहे है. दोनों को अक्सर कई बार साथ में पार्टीज करते और वेकेशन मनाते देखा गया है. बीते कुछ दिनों से उनके ब्रेकअप सामने आ रही थी. दोनों अपने ब्रेकअप को लेकर काफी लाइमलाइट गेन कर रहे है. हाल ही में दिशा की फिल्म ‘ ek villain returns ‘ रिलीज़ हुई है. जिसमे उन्होंने शानदार एक्टिंग की है. दिशा और उनकी फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थी. इसी बीच ब्रेकअप की खबरों ने सबका ध्यान खींचा.
टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर दिशा की फिल्म ‘ ek villain returns ‘ की रिलीज के लिए दिशा और उनकी पूरी स्टार टीम को बधाई दी है. इससे कयास लगाए जा रहे है की दोनों के बीच में सब ठीक हो चूका है.और उन दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है. टाइगर हमेशा ही अपनी लेडी लव दिशा को चीयर करते नजर आते है. दोनों के ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस का दिल टूट गया था. पर उनके इस पोस्ट के बाद दोनों के फैंस दिशा और टाइगर के लिए काफी खुश है.
पिता जैकी श्रॉफ ने बेटे के रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी..
टाइगर श्रॉफ के पिता, अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे के अफवाह भरे रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने बागी 2 स्टार के ब्रेकअप के बारे में पूछे जाने पर, जबाब देते हुए कहा, ” टाइगर और दिशा हमेशा दोस्त रहे हैं और अब भी दोस्त हैं. मैंने उन्हें एक साथ घुमते देखा है। ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ पर नज़र रखता हूँ, काम नहीं है की उनकी निजता उल्लंघन करूँ. लेकिन मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वे काम के अलावा एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं.”