अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके BJP नेत्री श्वेता सिंह के हत्यारे, बेटियों की गुहार, इंसाफ दे सरकार…

आरोपियों को पकड़े जाने की समय सीमा के बारे में जब पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच में कोई लापरवाही नहीं होगी और निष्पक्ष जांच होगी जिसमें हम तत्परता के साथ काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ हम काम कर रहे हैं, जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बांदा में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में कानून व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खोल दी है. मृतका श्वेता सिंह गौर के हत्यारों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. दरअसल, बीते दिन बांदा निवासी बीजेपी नेता श्वेता सिंह गौर के पति ने उनकी हत्या कर दी.

इसके बाद श्वेता की बेटियों ने बिलख-बिलख कर अपनी मां की हत्या का आरोपी अपने पिता, दादा और परिवार के कुछ और सदस्यों पर लगाते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई और मामले में इंसाफ की मांग की थी. इस बीच सोशल मीडिया पर घटना से पहले के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें श्वेता का पति उन्हें धमका रहा है.

जानकारी के मुताबिक श्वेता के परिवार वालों की उनसे बेटे की दरकार थी लेकिन बेटा ना पैदा होने के कारण उनकी हत्या कर दी गई. मृतका श्वेता की बेटियों ने रोते बिलखते बाप-दादा की क्रूरता बताई और अपने मां के कातिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि हत्या का आरोपी श्वेता सिंह गौर का ससुर पूर्व डीआईजी रह चूका है.

वहीं मृतिका की बेटियों ने भी पुलिस पर हत्यारों का बचाव करने का आरोप लगाया. हालांकि मामले पर भारत समाचार से ख़ास बातचीत करते हुए बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने कहा कि पूरे मामले के जांच के लिए, कई टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों को पकड़े जाने की समय सीमा के बारे में जब पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच में कोई लापरवाही नहीं होगी और निष्पक्ष जांच होगी जिसमें हम तत्परता के साथ काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ हम काम कर रहे हैं, जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button