ताजपुरिया हत्याकांड : मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस, तिहाड़ जेल में 99 अफसरों, कर्मचारियों का तबादला

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर तिहाड़ जेल प्रशासन की जवाबदेही तय की है. नोटिस जारी करने की कार्रवाई के क्रम में मानवाधिकार आयोग ने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें जेल के भीतर 92 बार चाकू से गोदकर ताजपुरिया की निर्मम हत्या कर दी गई थी.

तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की नृशंस हत्या के मामले में गुरूवार को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर तिहाड़ जेल प्रशासन की जवाबदेही तय की है. नोटिस जारी करने की कार्रवाई के क्रम में मानवाधिकार आयोग ने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें जेल के भीतर 92 बार चाकू से गोदकर ताजपुरिया की निर्मम हत्या कर दी गई थी.

अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को रोकने मे विफल रहने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन से स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी थी. इसके अलावा जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया था. वहीं इस मामले को लेकर डीजी जेल ने कार्रवाई करते हुए तिहाड़ जेल में 99 अफसरों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए.

इसके अलावा तमाम जेल अधिकारियों पर गाज गिरी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. “तिहाड़ जेल में जिन लोगों के तबादले हुए हैं उनमें 11 डिप्टी सुपरीटेंडेंट, 12 असिस्टेंट, 15 हेड वार्डन, 56 वार्डन और 4 ड्राइवर शामिल है. DG जेल ने टिल्लू हत्याकांड के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की है और बड़े स्तर पर तिहाड़ जेल में DG ने तबादले के आदेश दिये हैं.

Related Articles

Back to top button