
लोकसभा चुनाव से पहले तृमूल टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। TMC सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं।
दोनों ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शाम साढ़े चार बजे भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान यहां कई केंद्रीय नेता और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि दिब्येंदु पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के भाई है। शुभेंदु भी पहले तृणमूल कांग्रेस में थे। दिब्येंदु अधिकारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल की तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद हैं। यह क्षेत्र अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है। लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने इस सीट से देवांशु भट्टाचार्य को यहां से टिकट दिया है। जिससे नाराज होकर दिव्येंदु ने टीएमसी छोड़ने का फैसला लिया।









