अमित शाह के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे TMC सांसद…

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई सांसद दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं। सभा अमित शाह से मुलाकात की मांग कर रहे हैं। बता दें कि त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता और पार्टी की पश्चिम बंगाल यूनिट की युवा शाखा की सचिव सायानी घोष की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी सांसदों ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा था। वहीं, मुलाकात का समय न देने पर सांसद मंत्रालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शन कर रहे TMC सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने कहा, त्रिपुरा की सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। त्रिपुरा में गुंडा राज कायम किया गया है। गृह मंत्री से हम मिलना चाहते थे लेकिन उन्होंने हमें समय नहीं दिया है। हमारी TMC युवा नेता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में सुखेन्दु शेखर रॉय, कल्याण बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, सौगत रॉय, डोला सेन और अन्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV