
अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं में अलग ही फुर्ती नजर आ रही है। पार्टी नेताओं की तरफ से लगातार भाजपा पर हमला जारी है। रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अन्दर आप लगातार भाजपा की तानाशाही के खिलाफ अलग अलग तरीके से जनता के बीच चुनाव प्रचार कर रही है।
AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, पहले भी हमने कई दूसरे माध्यम से लोगों को बताने की कोशिश की है. आज फिर से साइक्लोथॉन के माध्यम से जनता के बीच संदेश पहुंचा रहे हैं कि देश को बचाने के लिए भाजपा सरकार की तानाशाही को खत्म करना ज़रूरी है.”
AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “कल से अरविंद केजरीवाल ने जब बयान दिया(कि प्रधानमंत्री अगले साल 75 वर्ष के होने जा रहे हैं) उसकी चर्चा भाजपा का हर पदाधिकारी-कार्यकर्ता कर रहा है. मोदी जी ने खुद 75 साल होने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के रिटायरमेंट का नियम बनाया और अब वे 75 साल के होने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के बयान से भाजपा में कल से भूचाल आया हुआ है.”









