
लखनऊ- बीजेपी अब लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए धुआंधार तरीके से जुटी हुई है. इसी कड़ी में मिर्जापुर,मऊ और देवरिया में आज PM मोदी की जनसभा होगी.
लखनऊ – मिर्जापुर, मऊ और देवरिया में आज PM मोदी की जनसभा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 26, 2024
➡सुबह 9.30 बजे वरकछा कलां मिर्जापुर में होगी जनसभा
➡राबर्ट्सगंज लोकसभा में संयुक्त जनसभा को करेंगे
➡दोपहर 11.15 बजे रतनपुरा मऊ में होगी पीएम की रैली
➡बलिया तथा सलेमपुर लोकसभा भी संयुक्त जनसभा करेंगे#Lucknow |… pic.twitter.com/6Rs3cFFnwT
सुबह 9.30 बजे वरकछा कलां मिर्जापुर में जनसभा होगी.राबर्ट्सगंज लोकसभा में संयुक्त जनसभा को करेंगे.दोपहर 11.15 बजे रतनपुरा मऊ में होगी पीएम की रैली. बलिया तथा सलेमपुर लोकसभा भी संयुक्त जनसभा करेंगे.
इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ PM नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल CM होंगे.मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में संयुक्त जनसभा होगी. इसके अलावा चंदौली में 12.35 बजे सीएम योगी की जनसभा होगी.11.40 बजे गाजीपुर में CM योगी की जनसभा होगी. बाद में गोरखपुर में 3.10 बजे सीएम की जनसभा होगी.









