आज देश भर में वॉल राइटिंग कार्यक्रम चलाएगी भाजपा, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ

भाजपा आज देशभर में वॉल राइटिंग का कार्यक्रम चलाएगी. यह कार्यक्रम लोकसभा प्रवास योजना के तहत शुरू हुआ है. आज 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस भी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि तय हुआ है कि पहले मैं वॉल राइटिंग की शुरूआत करूंगा.

नई दिल्ली- भाजपा आज देशभर में वॉल राइटिंग का कार्यक्रम चलाएगी. यह कार्यक्रम लोकसभा प्रवास योजना के तहत शुरू हुआ है. आज 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस भी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि तय हुआ है कि पहले मैं वॉल राइटिंग की शुरूआत करूंगा. इसके कुछ समय बाद सभी सभी प्रदेश अध्यक्ष, ज़िला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र में वॉल राइटिंग करेंगे.

बता दें कि आज भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है. इसको लेकर सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था, तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे. लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी.

Related Articles

Back to top button
Live TV