कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस आज, दलित वोट बैंक साधने की कोशिश मे सियासी दल

आज कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती 8 बजे बीएसपी कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी

Desk: आज रवीवार को कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती 8 बजे बीएसपी कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी। इसके अलावा हर जिले में जिला प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि हर जिले में काशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाए और उन लोगों को कांशीराम की नीतियों से अवगत कराया जाए। लेकिन यह सवाल बार बार खड़ा होता है की कांशीराम के निधन के बाद से ऐसा क्या हुआ कि बीएसपी का वोट बैंक यानी दलित वोट बैंक बीएसपी से अलग होता चला गया।

मायावती एक बार से कांशीराम के नाम के सहारे दलित वोट बैंक को जोड़ने का जो प्रयास कर रही हैं। उसमें कितना कामयाब हो पाएगीं, मायावती के कार्यकर्ता घर घर जाकर दलितों के लिए काशीराम की तरफ से किए गए कामों का प्रचार करके इस वोट बैंक को फिर से बीएसपी से जोड़ पाएंगे या इसके लिए मायावती को एक बार फिर खुद से मैदान में उतारकर मोर्चा संभालना होगा ?

महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर यूपी सरकार सभी जिलों में बड़ी तैयारी कर रही है। आज मोहन भागवत कानपुर प्रवास के दौरान बाल्मीकि जयंती पर कोई संदेश देने की कोशिश करेंगे, जिससे बाल्मीकि समाज को बीजेपी से जोड़ा जा सके। इसके अलावा सीएम योगी के चित्रकूट जाने की संभावना है। हर जिले में मंदिरों में रामायण का पाठ किया जाएगा दरअसल बाल्मीकि समाज से आने वाले लोग बीजेपी का वोट बैंक नहीं माने जाते हैं और बीजेपी लगातार इस वोट बैंक को रिझाने का प्रयास कर रही है। इन दोनो आयोजन के पीछे सियासी मकसद दलितों को साधने की कोशिश में तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button