
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती आज मनायी जा रही है । नेता जी की जयंती पर प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओ का हुजुम देखने को मिला। वही पार्टी के नेताओ की तरफ से जगह-जगह पर असहाय लोगों को कंबल और भोजन वितरित किये गये। सपा नेताओं और कार्यकर्त्ताओ की तरफ से नेताजी की जयंती को ” धरती पुत्र दिवस ” के रूप में मनाया जाता है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया (एक्स ) पर लिखा कि –
” पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ”
वही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक्स पर पोस्ट कर श्रध्दांजलि दी। उन्होंने लिखा -” समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।”
बता दे कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था । पहले एक शिक्षक थे शिक्षण को छोड़कर इन्होंने राजनीति में कदम रखा । वह पहली बार 1967 में जसवंन्त नगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे। मुलायम सिंह यादव 1977 में पहली बार जनता पार्टी की सरकार में मंत्री बने थे। वे तीन बार 1989 ,1993 और 2003 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है। उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की और 1993 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी । इसके बाद केन्द्र में रक्षामंत्री भी रहे है। मुलायम सिंह यादव को भारत सरकार की तरफ से मरणोपरांत वर्ष 2023 में ‘पद्म विभूषण’ सम्मानित किया गया । एक समय ऐसा आया जब मुलायम सिंह लंबी बीमारी के कारण 10 अक्टूबर 2022 को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में निधन हो गया।









