सावन का पहला सोमवार आज, कोरोना काल के बाद बिना बंदिशों के जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, और पश्चिम यूपी में मंदिरों की सुरक्षा चाक चौबंद की गई हैं. पुलिस फोर्स के साथ ही ड्रोन कैमरों से भी मंदिरों की निगरानी की जा रही है

आज सावन का पहला सोमवार है, देश – प्रदेश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई हैं. देश भर के सभी राज्यों से लोग कावड़ यात्रा निकल रहे हैं. हिन्दुओं में कोरोना काल के 2 साल बाद एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं. वही सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

प्रदेश में काशी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, और पश्चिम यूपी में मंदिरों की सुरक्षा चाक चौबंद की गई हैं. पुलिस फोर्स के साथ ही ड्रोन कैमरों से भी मंदिरों की निगरानी की जा रही है.

2 साल के कोरोना काल के बाद पहली बार बिना बंदिश के श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक के लिये उमड़े है. राम की नगरी अयोध्या भोले के जयकारों से गूंज रही है. आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु अयोध्या जा रहे है. अयोध्या के हर प्रवेश द्वार पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती है. जल, थल और नभ से चारो तरफ से अयोध्या की सुरक्षा की जा रही है. सरयू नदी में जल पुलिस की तैनाती है, वहीं दूसरी ओर आकाश में फ्लाई कर रहे ड्रोन कैमरे से संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button