
कोलकाता- समाजवादी पार्टी की कोलकाता राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज अंतिम दिन है. 18 मार्च से हो रही सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज खत्म हो जाएगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता कोलकाता में मौजूद हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने का मुख्य उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देना है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 19, 2023
➡️आज दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे
➡️कोलकाता के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे
➡️सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता .#Lucknow @yadavakhilesh @samajwadiparty @MediaCellSP pic.twitter.com/YhyY4AaXMF
समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करे इसको लेकर अखिलेश यादव प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों का भी दौरा कर रहे हैं. सपा प्रमुख पिछले कुछ महीनों में तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात का दौरा कर चुके हैं. वहीं वह पिछले 3 दिनों से पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं.
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उपरांत अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे कोलकाता के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. यहां वहा पार्टी के द्वारा बनाई गई रणनीति के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं. अखिलेश यादव पिछले कुछ समय से तीसरे मोर्चा को मजबूत करने का प्रयास रहे हैं.
गैर कांग्रेसी व गैर भाजपाई दलों के प्रमुखों से अखिलेश यादव लगातार मुलाकात कर रहे हैं. वह यह स्पष्ट भी कर चुके हैं कि 2024 में भाजपा को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. इसको लेकर जो भी समझौता करना होगा वह वो करेंगे.