लखनऊ- आज राजधानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल टीम के खिलाड़ी रोड शो करते नजर आएंगे. LSG के खिलाड़ी शहर में भव्य रोड शो कर जनता से समर्थन मांगेंगे. यह रोड शो रूमी दरवाजे से शुरू होकर अंबेडकर पार्क होगा. इसके बाद रात 8 बजे अंबेडकर पार्क में होगा देश का पहला स्पोर्ट्स ड्रोन शो होगा.
इस रंगारंग कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में क्रिकेट प्रेमियों के साथ उनके चहेते खिलाड़ी सीधा संवाद करेंगे. आप को बता दे कि 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.