
प्रयागराज- लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान कल है. इसलिए राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अब 6वें चरण की ओर रुख कर चुके है.6वें चरण से पूर्वांचल की सीटों पर मतदान होना है.
इसी कड़ी में आज संगम नगरी में सियासी दिग्गज जुटेंगे. आज करछना में सीएम योगी की जनसभा होगी. अखिलेश यादव, राहुल गांधी की भी जनसभा होगी.फूलपुर के पड़िला, इलाहाबाद के मुंगारी में जनसभा होगी.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 19, 2024
➡राहुल गांधी,अखिलेश यादव का प्रयागराज दौरा आज
➡प्रयागराज में संयुक्त जनसभा को करेंगे संबोधित
➡2.15 बजे पंडलिया में होगी संयुक्त जनसभा
➡प्रयागराज के करछना में 4 बजे होगी जनसभा#Lucknow @RahulGandhi @yadavakhilesh pic.twitter.com/pLsDwJLAVw
इसके अलाव 21 मई को परेड मैदान में पीएम मोदी की जनसभा है. वहीं 21 को ही प्रियंका, डिंपल एक साथ रोड-शो करेंगी.
बता दें कि आज 6 चुनावी रैली मुख्यमंत्री योगी करेंगे.चुनावी प्रचार में आज मुख्यमंत्री का 50वां दिन है. आज आजमगढ़, लालगंज में सभा सीएम करेंगे. आज जौनपुर, फूलपुर, प्रयागराज में भी जनसभा होगी.आज ही प्रतापगढ़ में भी जनसभा CM योगी करेंगे.2019 में लालगंज सीट पर BJP को नुकसान हुआ था.इस बार यहां कमल खिलाने के लिए CM प्रचार करेंगे.









