
दिल्ली; आज साकेत कोर्ट में राजा भैया व भानवी कुमारी के तलाक केस पर सुनवाई होगी. जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई थी. पहले इस मामले की सुनवाई 10 अप्रैल होनी थी, लेकिन किसी कारण के चलते सुनवाई नहीं हो पाई थी. अब आज यानी 23 मई को इस मामले पर सुनवाई होनी है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 23, 2023
➡️राजा भैया-भानवी कुमारी तलाक केस मामला
➡️साकेत कोर्ट में आज तलाक मामले की सुनवाई
➡️प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक हैं राजा भैया
➡️दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज होनी है सुनवाई
➡️राजा भैया-भानवी कुमारी तलाक केस में सुनवाई.#Delhi pic.twitter.com/AJ6AiL2JPN
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच जारी रिश्तों की कड़वाहट कोर्ट तक पहुंच गई है. राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां हैं. राजा भैया और भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब खुलकर सामने आई थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था. तब राजा भैया ने पन्नी का समर्थन करने के बजाए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं. बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई हैं.









