शारदीय नवरात्र का पहला दिन आज, मां विंध्यवासिनी धाम जुटे लाखों भक्त, मां के जयकारों से गूंज उठा दरबार

शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है. मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह से ही नजर आ रहा है. सुबह से ही श्रध्दालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. नवरात्र का त्योहार आज यानी 26 सितंबर से शुरु होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

डेस्क: शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है. मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह से ही नजर आ रहा है. सुबह से ही श्रध्दालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. नवरात्र का त्योहार आज यानी 26 सितंबर से शुरु होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मंदिरों में भक्तों की आनें वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं मिर्जापुर में मां विंध्यवाशिनी धाम में नवरात्र का मेला प्रारंभ हो चुका है. शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है. मां विंध्यवासिनी का दरबार जयकारों से गुंज उठा.

मंगला आरती के बाद शुरू हुआ शारदीय नवरात्र मेला. मां विंध्यवाशिनी धाम में लाखों की संख्या में आये भक्त. भोर से ही कर रहे हैं माँ विंध्यवाशिनी देवी के दर्शन पूजन. जयकारों से गूंज रहा मां विंध्यवासिनी का दरबार. नवरात्र के प्रथम दिन भक्त कर रहे मां विंध्यवासिनी पूजन. सिद्ध पीठ के दरबार में देर रात भक्तों की जुटी भारी भीड़.

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी खुद मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्दयवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी किया था कि आनें वाले भक्तों को कोई भी दिक्कत न होनें पाए. गौर हो कि करीब दो वर्ष बाद नवरात्रि में विंध्यवासिनी दरबार में मेला लगा है. करीब दो वर्षों से कोरोना के कारण मेला नहीं लग रहा था.

Related Articles

Back to top button
Live TV