कानपुर. कानपुर नगर निगम में शौचालय घोटाला सामने आया है। फर्जी हस्ताक्षर कर घोटाला किया गया। मीडिया के कैमरे देख अधिकारी भाग खड़े हुए। वहीं मेयर प्रमिला पांडेय ने कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कानपुर नगर निगम द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के भ्रस्ट अधिकारी इस मुहीम को पलीता लगा रहे हैं। शौचालय बनाये बगैर ही फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों के वारे न्यारे कर लिए। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाए जा रहे है, लेकिन पंद्रह दिन पहले दो लोगों ने काम न होने की शिकायत की थी। शिकायत की गई थी कि स्वास्थ्य अधिकारी काम नहीं कर रहे है। उन्होंने बताया की जब फ़ाइल को चेक किया गया तो उसमे चार लाख का भुगतान हो चुका था। महापौर का कहना था की इसमें जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।