नोएडा में 17 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल,17 करोड़ रुपए की ठगी में BJP नेता को अरेस्ट किया गया है.BJP युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष हर्ष बंसल गिरफ्तार हुए है. ध्यान देने वाली बात ये है कि नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर 17 करोड़ निकाले थे.
बता दें कि हर्ष बंसल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हर्ष बंसल का CA भाई शुभम बंसल अभी फरार है. दोनों भाइयों ने मिलकर फर्जी फर्म बनाई थी. नैनीताल बैंक का 17 करोड़ अपने खाते में ट्रांसफर किया है. इस कांड में कुछ आईटी एक्सपर्ट भी शामिल हैं.
बैंक के मुख्य डाटा सर्वर को हैक कर लिया गया था. इनके बैंक खातों में 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन भी हुआ.