
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार यानी 28 जुलाई की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। खबर है कि यहां एक टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी है। जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत और नौ लोग घायल बताये जा रहे हैं। वहीं, घायलों में एक की हालत गंभीर है। फिलहाल मौका-ए-वारदात पर पहुँच कर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रविवार की सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही एक टूरिस्ट बस ने एक मालवाहक ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, रिक्शे में सवार 10 लोग घायल हुए है। इन घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सभी को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में शामिल एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रिक्शे में कुल 15 लोग सवार थे। पूरा हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ जब खम्हरिया दमुआन गांव के सामने मिर्जापुर की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस ने इस ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए।