
यूपी के बुलंदशहर से दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक सरफिरें आशिक ने अपनी प्रेमिका की कल यानि 11 जून को दोपहर मोहल्ला खीरखानी में दिनदहाड़े चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया । बड़ी बात तो ये है कि हत्या करने के बाद जब पुलिस के गिरफ्त में आरोपी अदनान आया तो बड़ी शान और बेशर्मी से हत्या करने का उसने पूरा कारण पुलिस को बताय़ा।
आरोपी अदनान के मुताबिक वह आसमां नाम की एक शादीशुदा महिला के साथ पिछले ढ़ाई साल से रिलेशनशिप में था। इन ढ़ाई साल में अदनान ने अपनी पूरी कमाई मृतक आसमां पर उड़ा दी थी क्योकि वह उससे बहुत प्यार करता था , लेकिन आसमां ने उसे प्यार में धोका दिया जिसके चलते उसने आसमा की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी ।
दरअसल, आरोपी अदनान और मृतक आसमां के अवैध संबंध थे और जब मेडिकल के लिए अदनान को अस्पताल लाया गया तो उस समय पुलिस के पूछताछ पर आरोपी अदनान ने कहा अभी तो मैंने केवल एक ही मर्डर किया है, अगर मेरा कोई दोस्त भी मुझे धोका देगा तो उसका भी ऐसे ही मर्डर कर दूंगा , और किसी ने मेरे परिवार को परेशान किया तो उसे बम से उड़ा दूंगा ।









