मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 का ट्रेलर आ गया है. बीते दिनों फिल्म विवादों से घिरते हुए दिखाई दे रही थी. लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर आ गया है. OMG-2 का ट्रेलर जब से आया हैं तब से अक्षय के फैंस काफी ज्याद एक्साइटेड दिख रहे है. OMG-2 में अक्षय कुमार के साथ पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
OMG-2 का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो, जो ट्रेलर सामने आया है. वो काफी ज्यादा मजेदार दिखाई दे रहा है. भगवान शिव की स्मृति के साथ एक आवाज सुनाई देती हैं जो ये बोलती है कि नंदी मेरे भक्त पर बड़ी विपदा आने वाली है.
उसके बाद कोर्ट की हेयरिंग का एक सीन दिखाई देता है. जिसमें पकंज त्रिपाठी जज के सामने हैं. इसके बाद पूजा वाले सीन,मंदिर वाले सीन और पूरे परिवार को दिखाया गया है. कई सीन्स में बच्चों की बात हो रही हैं.संस्कारों की बात हो रही है. इसी बीच जब पंकज त्रिपाठी भगवान शिव की पूजा कर रहे होते हैं तभी
अक्षय कुमार की एंट्री होती हैं. फिर फिल्म में बड़े मजाकिया अंदाज में सीन को दर्शया गया हैं. अक्षय कुमार शिव के दूत बनकर धरती पर आते हैं.
OMG-2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का पोस्टर ही जब से सामने आया था. तभी से फैंस इसे थिएटेर में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
साल 2012 में OMG को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे थे.
खैर अब देखने वाली बात ये है कि ये फिल्म दर्शकों को पहले पार्ट से ज्यादा पसंद आती है. या फिर नहीं.और कमाई के मामले में ये फिल्म पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ?