बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, BLA ने दी धमकी ऑपरेशन चलाया तो बंधकों को भी मार देंगे

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है।

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे, जिनमें से 100 से ज्यादा लोगों को BLA ने बंधक बना लिया है। बंधकों में पाक सेना के अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। BLA ने पाकिस्तान सेना को अल्टीमेटम दिया है कि यदि हवाई हमले नहीं रोके गए तो 100 लोगों की हत्या कर दी जाएगी। संगठन ने साफ कहा है कि यदि पाकिस्तान सरकार और सेना उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करती है, तो सभी बंधकों की जान खतरे में पड़ जाएगी।

घटना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। बलूचिस्तान में लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन चल रहा है और BLA इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना पर हमले कर चुका है।

Related Articles

Back to top button